IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जो मिड सीजन विंडो ट्रांसफर के दौरान नई टीम का हिस्सा हो सकते हैं

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

आईपीएल 2020 का आधा सीजन लगभग समाप्त होने वाला है। सभी टीमें जब 7-7 मैच खेल लेंगी उसके बाद मिड सीजन विंडो ट्रांसफर खुल जाएगा। मिड सीजन ट्रांसफर विंडो के दौरान खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में जा सकते हैं। जिन खिलाड़ियों को अभी तक अपनी टीम में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है या फिर जिन्हें अगले 7 मैचों में भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना नहीं है, ऐसे प्लेयर दूसरी टीमों में जा सकते हैं।

जो टीमें अभी तक अपना सही कॉम्बिनेशन नहीं बना पाई हैं वो मिड सीजन ट्रांसफर के जरिए अपनी टीम का बैलेंस सही कर सकती हैं। कई टीमों का कॉम्बिनेशन काफी बढ़िया है और शायद इसी वजह से वो ज्यादा बदलाव ना करें लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्हें इस मिड सीजन ट्रांसफर विंडो की सख्त जरुरत हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का कॉम्बिनेशन जबरदस्त हो सकता है

हम आपको सबसे पहले ये बता देते हैं कि मिड सीजन विंडो ट्रांसफर में कौन-कौन से खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। आईपीएल का मिड सीजन ट्रांसफर विंडो तभी शुरु होगा जब सभी टीमें 7-7 मैच खेल चुकी होंगी। इसके अलावा वही खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने ट्रांसफर के समय अपनी टीम के लिए 2 से ज्यादा मैच ना खेले हों।

हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जो मिड सीजन विंडो ट्रांसफर के दौरान नई टीम में जा सकते हैं।

3 खिलाड़ी जो मिड सीजन विंडो ट्रांसफर के के दौरान नई टीम में जा सकते हैं

3.डेविड मिलर

डेविड मिलर
डेविड मिलर

डेविड मिलर आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं लेकिन इस सीजन अभी तक उन्हें एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है। राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो इस टीम में पहले से ही कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।

कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर के रूप में 3 विदेशी खिलाड़ी नियमित तौर पर खेलते हैं। वहीं बेन स्टोक्स भी टीम के साथ जुड़ने वाले हैं ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह नहीं बचेगी। डेविड मिलर के लिए लगता नहीं कि अब वो राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन एक भी मैच खेल पाएंगे। इसीलिए वो दूसरी टीम में जा सकते हैं।

डेविड मिलर अपनी पुरानी टीम किंग्स इलेवन पंजाब में जा सकते हैं। क्योंकि पंजाब के मिडिल ऑर्डर ने इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन किया है, इसलिए मिलर उनकी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इस आईपीएल सीजन सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण वाली 3 टीमें

2.अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को भी इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। अजिंक्य रहाणे अभी तक केवल ड्रिंक्स ही पिलाते नजर आए हैं। ऐसे में रहाणे मिड सीजन ट्रांसफर के दौरान दूसरी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

1.क्रिस गेल

क्रिस गेल
क्रिस गेल

क्रिस गेल को अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसकी बड़ी वजह ये रही है कि पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि वो अगले मैच में खेल सकते हैं लेकिन मिड सीजन विंडो ट्रांसफर तक उनके दो मैच नहीं हो पाएंगे।

पंजाब के सलामी बल्लेबाजों की जिस तरह की फॉर्म है उसे देखकर लगता नहीं कि उन्हें ज्यादा मौके प्लेइंग इलेवन में मिलेंगे। ऐसे में क्रिस गेल मिड सीजन के बाद दूसरी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़