#2 वानिंदू हसरंगा
श्रीलंका के दाएं हाथ के आल राउंडर वानिंदू हसरंगा इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। सितंबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद इस खिलाड़ी ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 3 टी20 मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 6.58 की इकॉनमी से 8 विकेट अपने नाम की थी और प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज़ का ख़िताब अपने नाम किया था।
गेंदबाज़ी के साथ साथ यह खिलाड़ी ज़रूरत आने पर बड़े शॉट मारने में भी सक्षम है, जिसके चलते वह एक उपयोगी लोअर मिडिल आर्डर खिलाड़ी के रूप में खेल सकते हैं।
#1 मिचेल सैंटनर
बाएं हाथ के कीवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं। इस कीवी खिलाड़ी ने आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ 4 मुकाबले खेले, लेकिन ज़्यादा मौके न मिलने के कारण दमदार प्रदर्शन करने में असफल रहे।
इस कीवी ऑलराउंडर को टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है और बाएं हाथ के ऑलराउंडर होने के कारण वह शाकिब की जगह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।