2.रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीजन के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे। रोहित शर्मा के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा था और उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। हालांकि इस साल कोरोना वायरस की वजह से उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला।
रोहित शर्मा ने आईपीएल के आगाज से पहले ये बयान दे दिया है कि वो इस सीजन ओपनिंग करेंगे। जाहिर है अगर रोहित ओपनिंग करेंगे तो उन्हें ज्यादा गेंद खेलने का मौका मिलेगा और ऐसी परिस्थितियों में वो काफी खतरनाक साबित होते हैं।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने 2018 के एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और वो टूर्नामेंट यूएई में ही खेला गया था। ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान को वहां की परिस्थितियों के बारे में भी अच्छी तरह पता होगा। पहले मैच में हमें उनके बल्ले से लंबे - लंबे छक्के देखने को मिल सकते हैं।