#2 बेन कटिंग
इस साल का बिग बैश भले ही बेन कटिंग के लिए उतना अच्छा ना गया हो लेकिन बेन भी मैक्सवेल की ही तरह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और अगर अपनी लय में आ जाते हैं तो मैच को आसानी से अपनी टीम के पक्ष में कर सकते हैं। बेन कटिंग की आईपीएल की स्ट्राइक रेट भी 168.79 है और इसके अलावा उन्होंने अपने पूरे करियर में खेले गए 21 मुकाबलों में 10 विकेट भी हासिल किये हैं। कटिंग वैसे तो एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, लेकिन यदि जरूरत पड़े तो वह गेंद के साथ भी कमाल कर सकते हैं।
#1 कॉलिन इनग्राम
2019 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे कॉलिन इनग्राम का आईपीएल उतना अच्छा तो नहीं रहा था परंतु यह बात भी सच है कि इनग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने सही तरीके से इस्तेमाल भी नहीं किया था। इसके अलावा इनग्राम ने दूसरी टी20 लीगो में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इनग्राम भले ही ऑलराउंडर की भूमिका ना निभा सके लेकिन अगर पंजाब को मैक्सवेल की जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज चाहिए तो इनग्राम एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।