IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्होंने Delhi Capitals के लिए ख़राब प्रदर्शन किया

cricket cover image
Photo- IPL
Photo- IPL
Ad

IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल इतिहास का फाइनल अपना पहला मुकाबला खेला था। दिग्गज खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने फाइनल का सफ़र तय किया लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों उन्हें हार झेलनी पड़ी और ख़िताब जीतने से चूक गए। दिल्ली की टीम को आखिरी मैचों में बड़े बदलाव करने पड़े, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। इन बदलावों के पीछे बेहतरीन खिलाड़ियों का ख़राब प्रदर्शन रहा। आईये नजर डालते है किन तीन खिलाड़ियों ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ख़राब प्रदर्शन किया।

3 खिलाड़ी जिन्होंने Delhi Capitals के लिए ख़राब प्रदर्शन किया:

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

Photo- IPL
Photo- IPL

पिछले साल राजस्थान टीम से दिल्ली टीम में ट्रेड हुए अजिंक्य रहाणे के लिए यह आईपीएल अच्छा नहीं रहा। शुरुआत में उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली लेकिन बाद मिले मौकों पर उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। अजिंक्य रहाणे ने 9 मैचों में केवल 113 रन बनाएं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 60 रन रहा। एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 60 रनों की शानदार पारी के अलावा उनका पुरा आईपीएल ख़राब रहा। फाइनल मुकाबले में भी केवल 2 रनों का ही योगदान दे पाए।

Ad

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

Photo- IPL
Photo- IPL

दिल्ली कैपिटल्स के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का यह सीजन किसी बुरे सपने जैसे रहा। पृथ्वी शॉ ने इस सीजन सबसे खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें प्लेऑफ़ मैचों में बाहर बैठना पड़ा। पृथ्वी शॉ ने 13 मैचों में केवल 228 रन बनाये, जिसमें एक ही अर्धशतक शामिल रहा।

Ad

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

Photo- IPL
Photo- IPL

दिल्ली के लिए पिछले कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे ऋषभ पंत के लिए यह आईपीएल उतार चढ़ाव वाला रहा। ऋषभ पंत ने इस साल 14 मैच खेले और 343 रन बनाएं, जिसमें केवलमात्र एक ही अर्धशतक देखने को मिला, जो उन्होंने फाइनल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications