IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्होंने CSK के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन

Rahul
Photo- IPL

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए इस साल का आईपीएल (IPL 2020) किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। 8 बार फाइनल खेलने वाली दिग्गज टीम चेन्नई इस सीजन लीग स्टेज से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। चेन्नई के लिए बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर विभाग में परेशानी रही। बीच टूर्नामेंट में टीम में अनेक बदलाव देखने को मिले साथ ही धोनी के द्वारा दिया गए युवाओं के बयान पर भी काफी सवाल उठे लेकिन टूर्नामेंट के अंत में टीम ने साख बचाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ अहम खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आईये नजर डालते है किन तीन खिलाड़ियों ने इस सीजन चेन्नई के लिए बेहतरीन खेल दिखाया।

3 ख़िलाड़ी जिन्होंने CSK के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन:

फाफ डू प्लेसी

Photo - IPL
Photo - IPL

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी ने चेन्नई के लिए इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उन्होंने टीम को कई मौकों पर अहम शुरुआत दी। इस दौरान उन्होंने 13 मैचों में 401 रन बनाये, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे। साथ ही उन्होंने फील्डिंग में भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12 कैच लपके।

सैम करन

Photo- IPL
Photo- IPL

चेन्नई के लिए इस सीजन की सबसे बड़ी खोज इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन रहे। सैम करन ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुश्किल घड़ी में भी टीम को निकला और अहम मौकों पर जीत में योगदान दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भी भूमिका निभाई। सैम करन ने इस आईपीएल में 186 रन बनाये, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा और गेंदबाजी में 13 विकेट भी हासिल किये।

रविन्द्र जडेजा

Photo- IPL
Photo- IPL

चेन्नई के सबसे अहम ख़िलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने इस साल गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अहम प्रदर्शन किया है। मध्यक्रम में उन्होंने कई मौकों पर शानदार पारियां खेली। जडेजा ने 14 मैचों में 232 रन बनाये और एक अर्धशतक भी जड़ा। गेंदबाजी में वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए और कुल 6 विकेट हासिल किये।

Quick Links