ओइन मॉर्गन (Eoin Morgan)
कोलकाता के लिए दिनेश कार्तिक ने 7 मैचों के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद ओइन मॉर्गन को कमान दी गई। कप्तान मॉर्गन ने कोलकाता को प्लेऑफ़ के दरवाजे तक पहुँचाया लेकिन नेट रन रेट चलते टीम को जगह नहीं मिली। मॉर्गन ने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया। उन्होंने 14 मैच में 418 रन बनाये, जिसमें 1 शानदार अर्धशतक शामिल रहा।
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)
कोलकाता के लिए इस साल अपना डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती ने एक मैच में 5 विकेट भी हासिल किये और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन 13 मैच खेले और 17 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7 से कम रहा। वरुण चक्रवर्ती के इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में भी जगह मिली।