IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्होंने MI के लिए शानदार प्रदर्शन किया

Photo- IPL
Photo- IPL

आईपीएल (IPL 2020) का ख़िताब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने यह पांचवा ख़िताब जीता है। मुंबई को विजेता बनाने के पीछे कई खिलाड़ियों का शानदार योगदान रहा है, जिनमें क्विंटन डी कोक, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है। आईये नजर डालते है किन तीन खिलाड़ियों ने इस सीजन मुंबई इंडियंस लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Ad

3 खिलाड़ी जिन्होंने MI के लिए शानदार प्रदर्शन किया:

इशान किशन (Ishan Kishan)

Photo- IPL
Photo- IPL

मुंबई के लिए इस सीजन 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका' के रूप में इशान किशन सभी के सामने उभर कर आये। इशान किशन को शुरूआती मैचों में जगह नहीं मिली थी लेकिन RCB के खिलाफ उन्होंने 99 रनों की धुआंधार पारी खेल अपनी जगह पक्की कर ली। इशान किशन का शानदार फॉर्म जारी रहा, उन्होंने 14 मैचों में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 516 रन बनाएं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे साथ ही इस आईपीएल में उन्होंने सबसे ज्यादा 30 छक्के भी लगाये।

Ad

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

Photo- IPL
Photo- IPL

पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम टॉप पर चल रहा था लेकिन कगिसो रबाडा उनसे यह रेस 3 विकेट से जीत गए लेकिन सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर रहे। जसप्रीत बुमराह ने मुंबई को कई शानदार मैच में विजयी बनाया। उन्होंने 15 मैचों में 27 विकेट झटके और इस दौरान उनका इकॉनमी रन रेट 7 से नीचे रहा।

Ad

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)

Photo- IPL
Photo- IPL

मुंबई के लिए लगभग हर एक मैच में पहले ही ओवर में विपक्षी टीम को झटका देने वाले ट्रेंट बोल्ट का फॉर्म इस सीजन शानदार रहा। पिछले साल दिल्ली ने बोल्ट को मुंबई को ट्रेड किया। मुंबई ने बोल्ट की काबिलियत को समझते हुए उन्हें मौके दिए और उन्होंने इन मौकों पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। ट्रेंट बोल्ट ने 15 मुकाबलों में 25 विकेट झटके और फाइनल मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए।

स्पेशल मेंशन : सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डी कोक ने भी मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार ने 480 रन, तो डी कोक ने 503 रनों का अहम योगदान दिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications