आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन अभी तक मिला-जुला रहा है। उन्होंने कुछ मैच जीते हैं तो कुछ मुकाबले हारे भी हैं और प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर हैं। हालांकि इन सबके बीच एक चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आई। दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी छोड़ दी है।
दिनेश कार्तिक ने अपने साथी खिलाड़ी इयोन मोर्गन को कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी सौंप दी है। इयोन मोर्गन को कोलकाता नाइटराइडर्स का कप्तान बनाने की मांग उठती रही है। केकेआर का प्रदर्शन शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा नहीं रहा था उस समय दिनेश कार्तिक की जगह मोर्गन को कप्तान बनाने की मांग उठी थी। मोर्गन ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी की तारीफ भी की थी लेकिन अब स्थिति बदल गई है और दिनेश कार्तिक ने खुद ही कप्तानी से अलग होकर खेलने का फैसला करते हुए इयोन मोर्गन को यह जिम्मा सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए
दिनेश कार्तिक की कप्तानी इस सीजन खराब नहीं रही है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में इस सीजन अब तक 7 में से चार मुकाबले जीते हैं। अभी तक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के अलावा अगर बाकी सभी टीमों से तुलना करें तो ये प्रदर्शन बेकार नहीं है। इसीलिए कार्तिक को कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए। ऐसा क्यों है आइए उसकी 3 वजहें हम आपको बताते हैं।
3 कारण क्यों दिनेश कार्तिक को केकेआर की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए थी
3.इंडियन गेंदबाज ज्यादा होने से कम्यूनिकेशन की कमी
केकेआर की टीम में ज्यादातर गेंदबाज भारतीय हैं और इनमें से भी कई सारे युवा गेंदबाज हैं। केवल पैट कमिंस के रूप में ही एक विदेशी तेज गेंदबाज टीम में है। प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी जैसे युवा गेंदबाजों को शायद इयोन मोर्गन के साथ बातचीत करने और आपसी तालमेल बिठाने में ज्यादा दिक्कत हो।
दिनेश कार्तिक के कप्तान होने से ये खिलाड़ी आसानी से अपनी बात कह सकते हैं क्योंकि एक भारतीय कप्तान होने से युवा खिलाड़ी ज्यादा सहज रहते हैं।