#2 बर्मन के सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड
इसमें कोई शक नहीं है कि आईपीएल दुनिया भर में खेली जाने क्रिकेट लीगों में से सबसे कठिन लीग है। आईपीएल जैसी बड़ी लीग में दुनिया भर के बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलकर अच्छा करने का और अत्यधिक रकम के दबाव के साथ खेलना आसान नहीं। इसके बावजूद आईपीएल में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी डेब्यू करने का मौका मिला है, जिसमे से एक है प्रयास राय बर्मन।
बर्मन को 2019 के ऑक्शन में 1.5 करोड़ देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाड़फ डेब्यू करने का मौका मिला। इस तरह बर्मन 16 साल 157 दिन की आयु के साथ डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस सत्र में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं, जिनकी उम्र 17 वर्ष है।
#3 धोनी का कप्तान के तौर सबसे ज्यादा जीतने का प्रतिशत
महेंद्र सिंह धोनी बिना किसी संदेह के आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है और इस बात को उन्होंने कई बार साबित किया है। धोनी का जीत प्रतिशत 60.11 का है, वहीँ उनके पीछे रोहित शर्मा 58.65 के जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। धोनी चेन्नई के साथ हर सीजन क्वालीफ़ायर तक पहुंचे है, ऐसे में इस सीजन भी उनके शानदार जीत के प्रतिशत के रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं है।