आईपीएल 2020: 3 रिलीज किये गए खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स खरीदना चाहेगी

चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल की हर फ़्रेंचाइजी द्वारा रिलीज और रिटेन किये गए खिलाड़ियों की सूची जारी किये जाने के बाद अब नीलामी की तैयारियां चल रही है। इस नीलामी से पहले आईपीएल की आठ टीमों ने 35 विदेशी खिलाड़ियों समेत 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

यह भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स इस नीलामी में खरीद सकती है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने नीलामी से पहले अपनी टीम से 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया और 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया। सीएसके ने आईपीएल 2019 में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया था और लीग चरण के समापन के बाद टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर थी। हालांकि चेन्नई टूर्नामेंट के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार गई और अपना चौथा आईपीएल खिताब जीतने से चूक गयी थी।

चेन्नई के पास पहले से ही टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है, लेकिन फिर भी इसमें सुधार के लिए काफी गुंजाइश है। चेन्नई की नजरें इस बार आपने चौथे आईपीएल खिताब को जीतने पर होगी। इसको देखते हुए फ़्रेंचाइजी रिलीज किये गए पांच खिलाड़ियों की जगह कुछ अच्छे खिलाड़ियों को शामिल करके टीम को और भी मजबूत बनाना चाहेगी। इस बार टीम की नजरें दूसरी टीमों से रिलीज किये गए खिलाड़ियों पर भी होगी।

ऐसे में आइये देखें उन 3 रिलीज किए गए खिलाड़ियों को, जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स को इस नीलामी में खरीदना चाहेगी।

3. क्रिस मॉरिस

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस

क्रिस मॉरिस टी20 में सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में से एक हैं। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मॉरिस गेंद और बल्ले दोनो से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मॉरिस अपनी डेथ बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं और वह नियमित रूप से विकेट लेते हैं। पहले से ही सीएसके के लिए खेल चुके मॉरिस को टीम के माहौल में ढलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसे वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छी खरीद साबित हो सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

2. रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

पिछले साल लचर प्रदर्शन करने वाले रॉबिन उथप्पा को केकेआर ने इस साल रिलीज कर दिया। हालांकि उथप्पा अभी भी टी20 के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनकी शीर्ष क्रम के साथ-साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाली क्षमता चेन्नई के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। चेन्नई के होम ग्राउंड की विकेट स्पिन फ्रेंडली है और उथप्पा स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छे हैं। ऐसे में वो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

1. पियूष चावला

पियूष चावला
पियूष चावला

सीएसके का होम ग्राउंड चेपक स्पिनरों को ज्यादा मदद करता है। ऐसे हालातों में पियूष चावला जैसा अनुभवी स्पिनर सुपरकिंग्स के लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। लेग स्पिनर चावला का टीम से जुड़ना चेन्नई के पहले से ही काफी मजबूत स्पिन डिपार्टमेंट में और भी गहराई प्रदान करेगा। इसके अलावा चावला जरूरत पड़ने पर ठीक ठाक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, ऐसे में चेन्नई को इस नीलामी में उनको खरीदना चाहिए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma