#दीपक हूडा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है। पार्थिव पटेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं। हालांकि टीम का मध्यक्रम इतना मजबूत नजर नहीं आता है और इसी वजह से कोहली और डीविलियर्स के ऊपर काफी दबाव आ जाता है।
टीम ने भले ही मोइन अली और शिवम दुबे को रिटेन किया है, लेकिन टीम को एक भारतीय बल्लेबाज की जरूरत है, जोकि टीम को मजबूती देंगे। इसी वजह से इस साल सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज किए गए दीपक हूडा इस रोल में फिट बैठ सकते हैं।
हूडा को पिछले सीजन में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन अपने आईपीएल करियर में हूडा ने 61 मुकाबलों में 127.18 की स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए हैं। गेंद के साथ उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा घरेलू टूर्नामेंट में हूडा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।