#2 आंद्रे रसेल
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में जिस खिलाड़ी ने अपनी टीम और अपने फैन्स को सबसे ज्यादा निराश किया है, वो हैं कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले आंद्रे रसेल। पिछले सीजन में अपने दम पर मैच जिताने वाले आंद्रे रसेल इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिने जाने वाले आंद्रे रसेल इस बार बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उन्होंने अभी तक केकेआर की ओर से 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 55 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं। जबकि पिछले सीजन में आंद्रे रसेल ने 14 मैचों में 204 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 510 रन बनाए थे और साथ ही 11 विकेट भी चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
#1 महेंद्र सिंह धोनी
इस बार के आईपीएल सीजन में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर लगता है कि टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाएगी। जबकि पिछले सीजन में टीम ने कप्तान धोनी के बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर फाइनल तक का सफर तय किया था। पिछले सीजन में एमएस धोनी ने 15 मैचों में 134 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 416 रन बनाए थे, वह भी निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए। हालांकि इस बार उनका बल्ला फीका साबित हो रहा है। सीएसके के कप्तान धोनी इस बार 7 मैचों में केवल 112 रन ही बना सके हैं और उनकी टीम सात मैचों में से केवल दो में ही जीत दर्ज कर पाई है।