आईपीएल 2020 में जबरदस्त मैचों का सिलसिला जारी है। अभी तक कई रोमांचक मुकाबले हमें देखने को मिल चुके हैं। इसके अलावा सबसे अच्छी बात ये है कि 3 सुपर ओवर भी इस आईपीएल सीजन अभी तक देखने को मिल चुके हैं।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ दें तो बाकी टीमों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। कई दिग्गज टीमों को हार का सामना करना पड़ा है तो कई खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और यहां पर हर मैच रोमांच की चरम सीमा को पार कर जाता है। आईपीएल में सभी टीमें बराबरी पर होती हैं इसलिए सारे मैच काफी मुश्किल होते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो
आईपीएल में टीमें जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देती हैं और इसी वजह से वो अपनी रणनीति में भी काफी बदलाव करती हैं। आईपीएल में दुनिया के दिग्गज कोच भी रहते हैं और इसी वजह से हर टीम की तरफ से कई बेहतरीन रणनीति बनाई जाती है। हालांकि इस दौरान कई टीमें कुछ अजीबो-गरीब फैसले ले लेती हैं, जिससे फैंस के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान रह जाते हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 हैरान कर देने वाले फैसलों के बारे में बताते हैं जो इस सीजन टीमों ने लिए।
3 हैरान कर देने वाले फैसले जो टीमों ने इस आईपीएल सीजन लिए
3.चेन्नई सुपर किंग्स का सैम करन से ओपनिंग करवाना
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा है। टीम अभी अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही है। लगातार हार की वजह से सीएसके की टीम में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं।
चेन्नई ने तब हैरान करने वाला फैसला लिया जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने सैम करन को ओपनिंग के लिए भेज दिया। शेन वॉटसन अच्छी फॉर्म में नहीं थे और इसी वजह से करन को प्रमोट करके हिटर के रूप में ओपनिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया।
सैम करन ने इस मैच में 21 गेंद पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और सीएसके ने ये मुकाबला 20 रन से जीता।
ये भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग ने केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को दी अहम सलाह
2.आरसीबी का एबी डीविलियर्स को छठे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना
इस सीजन आरसीबी की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। इसके बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने एक हैरान करने वाला फैसला किया। पंजाब के खिलाफ मैच में आरसीबी ने एबी डीविलियर्स को छठे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा और उनसे पहले वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को भेज दिया। आरसीबी ने ये फैसला पंजाब के लेग स्पिनर्स की वजह से लिया था।
आरसीबी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से हर कोई हैरान था। इस मूव की वजह से डीविलियर्स इस मुकाबले में ज्यादा रन नहीं बना पाए और आखिर में टीम को भी हार का सामना करना पड़ा।
1.डेविड वॉर्नर का चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आना
ये शायद इस आईपीएल सीजन का सबसे हैरान कर देने वाला फैसला है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए। उन्होंने ओपनिंग के लिए अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को भेजा और इसके बाद प्रियम गर्ग को नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेज दिया।
डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में 33 गेंद पर नाबाद 47 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ये मैच सुपर ओवर में चला गया जिसमें केकेआर ने जीत हासिल की।