आईपीएल 2020 (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम प्लेऑफ तक पहुंच गई है। हालांकि उनका सफर आसान नहीं रहा है। आरसीबी ने सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी और कुछ समय तक वो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी रहे। आरसीबी ने कई मुकाबले लगातार जीते लेकिन उसके बाद जब अहम समय आया तो उनका प्रदर्शन गिरता चला गया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे हाफ में लगातार 4 मुकाबले हार गई। चुंकि वो पहले हाफ मे कई मुकाबले जीत चुके थे, इसी वजह से बेहतर रन रेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। हालांकि लगातार 4 मैच हारने के बाद आरसीबी की टीम की कुछ कमजोरियां भी निकलकर सामने आ गईं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को रिलीज कर देना चाहिए
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं और अगर उन्होंने इस पर काम नहीं किया तो प्लेऑफ में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर आरसीबी का खिताब जीतने का सपना टूट सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और अगर उन्हें ट्रॉफी अपने नाम करनी है तो फिर उन्हें कुछ रणनीतिक बदलाव करने होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि प्लेऑफ के मुकाबले के लिए आरसीबी को कौन-कौन से रणनीतिक बदलाव करने चाहिए।
3 रणनीतिक बदलाव जो आरसीबी को प्लेऑफ के लिए करना चाहिए
1.विराट कोहली करें ओपनिंग
आरसीबी को अगर मैच जीतना है तो फिर कप्तान विराट कोहली का रन बनाना बेहद जरुरी है। अगर कप्तान कोहली रन नहीं बनाते हैं तो फिर टीम का मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाता है। इस आईपीएल सीजन विराट कोहली अपने नाम के मुताबिक रन नहीं बना पाए हैं।
इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वो इस सीजन तीसरे नंबर पर भी खेल रहे हैं। विराट कोहली ने एक ओपनर के तौर आरसीबी के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से अपनी पुरानी पोजिशन पर खेलना चाहिए।
आरसीबी के लिए इस सीजन केवल देवदत्त पडिक्कल ही ओपनर के तौर पर सफल रहे हैं। आरोन फिंच और जोश फिलिप प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। ऐसे में कोहली को ओपन करना चाहिए ताकि वो शुरुआत में आकर ही एक लंबी पारी खेल सकें।
2.जोश फिलिप की जगह मोईन अली को मौका देना
आरसीबी को एक अहम बदलाव भी अपनी टीम में करना चाहिए। उन्हें जोश फिलिप की जगह मोईन अली को टीम में शामिल करना चाहिए। मोईन अली एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं जो मिडिल ऑर्डर में आकर एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। इसके अलावा उनके आने से एक गेंदबाजी ऑप्शन भी टीम को मिल जाएगा। वैसे भी जोश फिलिप विकेटकीपिंग करते नहीं हैं ऐसे में उनकी जगह मोईन अली को मौका देना चाहिए।
3.एबी डीविलियर्स को नंबर 3 पर प्रमोट करना
आरसीबी को एक और रणनीतिक बदलाव अपने बैटिंग क्रम में करना चाहिए। अगर विराट कोहली ओपनिंग करते हैं तो फिर एबी डीविलियर्स को नंबर 3 पर प्रमोट किया जाए। अक्सर कहा जाता है कि जो भी आपकी टीम के बेस्ट खिलाड़ी हों वो सबसे ज्यादा गेंदे खेलें। अगर विराट कोहली ओपन और एबी डीविलियर्स नंबर 3 पर खेलते हैं तो इससे टीम का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत हो जाएगा। अगर ये दोनों खिलाड़ी साथ में क्रीज पर जम गए तो एक बड़ा स्कोर बना सकते हैं।