#1 दिल्ली कैपिटल्स
दुबई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार जो सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है वह है दिल्ली कैपिटल्स। इस टीम में हर वो खासियत मौजूद है जो उसे इस बार की चैंपियन बना सकती है। टॉप ऑर्डर में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी कमाल कर रही है, जबकि मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों बल्लेबाज रनों की बरसात करने से नहीं चूकते। दूसरी ओर फ्लोटर के किरदार में मार्कस स्टोइनिस दो बेहतरीन अर्धशतक जमा चुके हैं।
आईपीएल सीजन 13 में अपने गगनचुंबी छक्कों से गेंदबाजों का स्वागत करने वाले श्रेयस अय्यर ने पांच मैचों में 45.25 की औसत से 181 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 के पार रहा। श्रेयस के अलावा सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 में बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है।
गेंदबाजी विभाग की बात करें तो कगिसो रबाडा एक बार फिर दिल्ली के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं वह टूर्नामेंट में खेले गए पांच मैचों में 12 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। मौजूदा वक्त में दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर स्थित है और सीजन का अंत भी वे इसी क्रम के साथ करना चाहेंगे।