आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और हर सीजन हमें कई जबरदस्त मुकाबले इस टूर्नामेंट में देखने को मिलते हैं। इस आईपीएल सीजन भी अब तक कई बेहतरीन मुकाबले हो चुके हैं जिसमें से 2 तो सुपर ओवर तक गए हैं।
आईपीएल की अगर बात करें तो हर सीजन कई बेहतरीन युवा प्लेयर इसमें खेलते हुए हमें नजर आते हैं। आईपीएल का जब आगाज हुआ था तब इसका मकसद ही यही था कि युवा इंडियन प्लेयर्स को इस लीग के जरिए ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर मिले। पिछले 12 सीजन की अगर बात करें तो कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी आईपीएल से ही इंडियन टीम को मिले हैं।
ये भी पढ़ें: 3 विकेटकीपर बल्लेबाज जो अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं
हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी आईपीएल की ही देन हैं जिन्होंने यहां पर जबरदस्त प्रदर्शन करके इंडियन टीम में अपनी जगह बनाई। आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हुई। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि युवा प्लेयर्स को इस लीग में दुनिया के सभी बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने और उनके साथ खेलने का मौका मिलता है। इससे उनके गेम में काफी सुधार होता है।
इस आईपीएल सीजन भी कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। इनमें से कुछ प्लेयर्स ने तो अपने डेब्यू मुकाबले में ही सबको प्रभावित किया। हम आपको ऐसे ही 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
आईपीएल डेब्यू में ही सबको प्रभावित करने वाले 3 युवा भारतीय खिलाड़ी
3.अब्दुल समद - सनराइजर्स हैदराबाद
जम्मू - कश्मीर के 18 साल के युवा खिलाड़ी अब्दुल समद को इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अपने आईपीएल डेब्यू का मौका मिला। टीम मैनेजमेंट ने उन पर जो भरोसा जताया वो उस पर खरे उतरे और पहले ही मुकाबले में अपनी छोटी से पारी से उन्होंने सबको प्रभावित किया।
अब्दुल समद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अपना आईपीएल डेब्यू किया और अपनी छोटी सी पारी में एक जबरदस्त छक्का और चौका भी लगाया। तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे की गेंद पर जिस तरह उन्होंने छक्का लगाया उसे देखकर लगा ही नहीं कि ये इस युवा प्लेयर का पहला आईपीएल मुकाबला है। अब्दुल समद ने 7 गेंद पर नाबाद 12 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी इस छोटी सी पारी से ही सब काफी प्रभावित हुए।
जीत के बाद अब्दुल समद ने ये भी कहा कि अगर उन्होंने गेंद को सही तरह से हिट कर दिया है तो फिर उनके लिए कोई बाउंड्री लंबी नहीं है और गेंद सीमा रेखा को पार कर जाएगी।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में बेहतरीन यॉर्कर डालने वाले 3 बेहतरीन युवा भारतीय गेंदबाज