4 गेंदबाज जो IPL 2020 में हैट्रिक लेने का कमाल कर सकते हैं 

अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कगिसो रबाडा
अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कगिसो रबाडा

#3 ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट का शानदार प्रदर्शन जारी है। वह मुंबई की ओर से लगभग हर मैच में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं। मुंबई के पिछले मैच में बोल्ट ने राजस्थान के खिलाफ जहां 2 विकेट हासिल किए थे, तो वहीं इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बोल्ट ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए थे। इस मैच में उन्होंने अरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया था। वह अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में कुल 10 विकेट चटका चुके हैं। अभी ट्रेंट बोल्ट को इस सीजन में लंबा सफर तय करना है और अगर उनका ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा, तो वह आने वाले समय में हैट्रिक भी ले सकते हैं।

#2 जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के लिए हर बार तुरुप का इक्का साबित होने वाले जसप्रीत बुमराह इस सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से पिछले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 4 विकेट झटके थे। जबकि वह अभी तक इस सीजन में 11 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह की काबिलियत को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह इस सीजन में हैट्रिक लेने का कमाल कर सकते हैं।

#1 कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स अभी तक 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर चुकी है और इसका सबसे बड़ा श्रेय जाता है, टीम के धाकड़ गेंदबाज कगिसो रबाडा को। रबाडा ने अभी तक इस सीजन में 6 मैचों में 7.81 के इकॉनमी रेट से कुल 15 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ जहां 3 विकेट लिए थे, तो इससे पहले वह आरसीबी के खिलाफ 24 रन पर 4 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह आने वाले समय में इस सीजन में हैट्रिक अपने नाम कर सकते हैं।

Quick Links