IPL 2020: 4 बल्लेबाज जो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं

शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी
शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी

#2 मुरली विजय

Ad
मुरली विजय
मुरली विजय

चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ 2009 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले मुरली विजय बेहद शानदार खिलाड़ी हैं, उन्होंने 2010 में अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उस सीजन में मुरली विजय ने 15 मैचों में 458 रन बनाए थे, जिसमें उनकी 127 रनों की शतकीय पारी भी शामिल थी। इसके अलावा विजय अभी तक 103 मैचों में 122.83 के स्ट्राइक रेट से कुल 2587 रन बना चुके हैं। पिछला सीजन उनका भले ही अच्छा ना रहा हो लेकिन यह कहा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाएंगे।

Ad

#3 फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी। 2012 के बाद से अभी तक डू प्लेसी ने अपने आईपीएल करियर में कुल 71 मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 126.74 के स्ट्राइक रेट से 1853 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक भी शामिल हैं। 2019 के आईपीएल में भी डू प्लेसी ने 12 मैचों में 396 रन बनाये थे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईपीएल 2020 में भी वह चेन्नई की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।

Ad

#4 अम्बाती रायडू

अम्बाती रायडू
अम्बाती रायडू

मुंबई इंडियंस की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले अम्बाती रायडू ने कई बड़ी पारियां खेली हैं और मुंबई को तीन बार चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया है। हालांकि 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया और रायडू ने उस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 149.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 602 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल है। रायडू अभी तक आईपीएल करियर में 147 मैचों में 125.95 के स्ट्राइक रेट से कुल 3300 रन बना चुके हैं। ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं कि एक बार फिर से वह चेन्नई की ओर से ओपनिंग करते हुए दिखें।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications