#) केदार जाधव (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल 2020 में जिस टीम ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा निराश किया है वो चेन्नई सुपर किंग्स ही है। हालांकि टीम के खराब प्रदर्शन का कारण उनके अनुभवी खिलाड़ियों का अहम रोल रहा है। इसमें एक नाम केदार जाधव भी है। केदार जाधव ने टूर्नामेंट में अभी तक 6 मैचों में सिर्फ 58 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100 से नीचे का है।
गौर करने वाली बात यह है कि जाधव पिछले साल भारतीय टीम की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और वो पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। केदार जाधव का इस्तेमाल सीएसके गेंद के साथ नहीं कर रही और न ही वो एक अच्छे फील्डर है। दूसरी तरफ उनकी बल्लेबाजी में इंटेंट की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में जिस तरह अंत में उन्होंने बल्लेबाजी की, वो काफी हैरान करने वाली थी। इसी वजह से अब समय आ गया है उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए। सीएसके जाधव की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।