#2 कृष्णप्पा गौतम
कृष्णप्पा गौतम ने पिछले दो सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वह इस साल किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा होंगे। वह एक जबरदस्त स्पिनर हैं और अंत में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
रविचंद्रन अश्विन के जाने से अब इस खिलाड़ी की टीम में अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग में सिर्फ 54 गेंदों में 134 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा वह मुकाबले में 8 विकेट लेने में भी सफल हुए थे। वह अपने प्रदर्शन को 2020 के आईपीएल में दोहरा सकते हैं।
#1 टॉम बैंटन
टॉम बैंटन ने पिछले कुछ समय में काफी नाम कमा लिया है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत देने में मदद की है। कोलकाता ने क्रिस लिन को बाहर कर दिया है और इसके चलते बैंटन को टीम में शामिल किया गया है।
ज्यादा गेंदबाज बैंटन से पूरी तरह परिचित नहीं हैं और इस वजह से यह खिलाड़ी आईपीएल में सफलता हासिल कर सकता है। उनके ऊपर केकेआर की टीम काफी निर्भर करेगी।