क्रिकेट में अक्सर ऐसा माना गया है कि बल्लेबाज टीम को मजबूती प्रदान करते हैं और मैच जीतने में मदद करते हैं। बहुत सारे मौकों पर यह बात सही साबित होती है लेकिन हर मुकाबले में गेंदबाजों का भी अहम किरदार होता है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2020, 4 टीमें जिनके पास सुपर ओवर के लिए श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं
सुपर ओवर की बात की जाए तो बल्लेबाज अच्छा स्कोर बनाकर दे सकते हैं, लेकिन हार-जीत का फैसला गेंदबाजों के प्रदर्शन से होता है। हर टीम के पास सुपर ओवर में गेंदबाजी करने के लिए भी विकल्प होते हैं। आईपीएल 2020 में इन 4 टीमों के पास सुपर ओवर के लिए श्रेष्ठ गेंदबाज हैं।
#1 मुंबई इंडियंस (जसप्रीत बुमराह)
मुंबई इंडियंस के पास विश्व का सबसे अच्छा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद है। वह सुपर ओवर के दौरान गेंदबाजी करने के लिए मुंबई की पहली पसंद होंगे। 26 वर्षीय गेंदबाज ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ सुपर ओवर में 11 रनों का बचाव करते हुए उन्हें मात्र 6 रन दिए थे।
मुंबई के पास अन्य विकल्प के रूप में ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा हैं। श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल 2019 के निर्णायक मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी।
#2 राजस्थान रॉयल्स (जोफ्रा आर्चर)
राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान खरीदा था। उस समय वह एक आम गेंदबाज थे लेकिन उनके प्रदर्शन ने भारतीय प्रशंसकों को अपना दीवाना बना दिया। वह राजस्थान के लिए सुपर ओवर में पहली पसंद होंगे।
वह तेज यॉर्कर्स डालने में माहिर हैं। इसके अलावा राजस्थान के पास एंड्रयू टाई के रूप में दूसरा विकल्प मौजूद है। वह सुपर ओवर में अपनी धीमी गति की गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं।
#3 किंग्स इलेवन पंजाब (मोहम्मद शमी)
मोहम्मद शमी एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना कमाल दिखा चुके हैं। वह अभी सबसे अच्छी फॉर्म में है। इसका पूरा फायदा किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को मिल सकता है। पिछले सत्र में वह पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शमी यॉर्कर डालने में माहिर है, जिसकी वजह से वह सुपर ओवर के दौरानबल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। पंजाब के पास शेल्डन कॉट्रेल और क्रिस जॉर्डन के रूप में दूसरे विकल्प भी शामिल हैं।
#4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डेल स्टेन)
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन बैंगलोर के लिए सुपर ओवर में गेंदबाजी कर सकते हैं। वह शुरुआती और अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी करते हैं। टीम के पास नवदीप सैनी के रूप में भारतीय विकल्प भी है।
इसके अलावा क्रिस मोरिस और केन रिचर्डसन भी सुपर ओवर में गेंदबाजी कर सकते हैं। नवदीप सैनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए विराट डेल स्टेन की गैरमौजूदगी में उन्हें सुपर ओवर में गेंदबाजी दे सकते हैं।