सुपर ओवर आईपीएल के पहले सत्र के दौरान टाई ब्रेकर के रूप में उपयोग किया गया था। जो टीम दूसरी बल्लेबाजी करती है उसे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है। हर टीम को मुकाबला जीतने के लिए 6 गेंदे खेलने को मिलती हैं। जब भी दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहते हैं तो सुपर ओवर खेला जाता है।
सुपर ओवर के दौरान जिस टीम के ज्यादा रन होते हैं वह मैच जीत जाती हैं। इस दौरान कोई भी 3 खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं और एक गेंदबाज ओवर कर करता है। आईपीएल में कई सुपर ओवर हो चुके हैं। हर टीम के पास बड़े विस्फोटक बल्लेबाज शामिल रहते हैं।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज
यदि सुपर ओवर की परिस्थिति उत्पन्न होती हैं तो उन बल्लेबाजों को मैच जीताने का मौका दिया जाता है। इसलिए हम बात करने वाले है आईपीएल 2020 में उन चार टीमों की जिनके पास सुपर ओवर के लिए सबसे बढ़िया खिलाड़ी है।
#1 मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा दुनियाभर में बेहतरीन सलामी बल्लेबाज माने जाते हैं। मुंबई के पास आईपीएल 2020 के लिए सबसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है। क्रिस लिन ने कोलकाता के लिए कई विस्फोटक पारिया खेली है और वह आईपीएल 2020 में मुम्बई का हिस्सा है।
वह सुपर ओवर के लिए पहली पसंद हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने पिछले IPL में गजब की बल्लेबाजी की थी। वह अंतिम ओवरों में बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में माहिर है। वह दूसरे नम्बर पर खेल सकते हैं। इसके अलावा MI के पास पोलार्ड, डी कॉक जैसे कई विकल्प मौजूद है।
#2 कोलकाता नाइटराइडर्स
आंद्रे रसल अंतिम ओवरों में कोलकाता के लिए रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं. वह सुपर ओवर के लिए KKR की पहली पसंद होंगे। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक भी विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हैं।
वह मैदान के हर हिस्से में बॉल को भेजने की काबिलियत रखते हैं, इसके अलावा KKR के पास पावर हीटर के रूप में नितीश राणा और टॉम बैंटन जैसे खिलाड़ी भी है जो सुपर ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं।
#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली ने अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दिया है जिससे उनकी क्रिकेट में भी बहुत सुधार देखने को मिला है। वह आईपीएल के दौरान विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हैं और यह 2016 में साफ नजर आया था जब उन्होंने 4 शतक जड़ दिए थे।
विराट के साथ एबी डिविलियर्स RCB के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाज है और आसानी से बड़े शॉट खेलते हैं। इसके अलावा उनके पास शिवम दुबे और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है।
#4 किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज है। वह मैदान के हर हिस्से में रन बनाते हैं। वह सुपर ओवर के लिए पंजाब की पहली पसंद होंगे, उन्होंने आईपीएल 2018 में दिल्ली के खिलाफ मात्र 14 गेंदों में सबसे तेज 50 रन बना दिये थे।
क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज है और वह सुपर ओवर के लिए दूसरी पसंद हो सकते हैं। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के पास निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है।