IPL 2020 के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अबू धाबी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 59 रनों से हराया और टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज की। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 194/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 135/9 का स्कोर ही बना सकी। वरुण चक्रवर्ती (5/20) को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में पृथ्वी शॉ और डैनियल सैम्स की जगह अजिंक्य रहाणे और एनरिक नॉर्टजे को शामिल किया गया। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में टॉम बैंटन और कुलदीप यादव की जगह सुनील नारेन और कमलेश नागरकोटी को शामिल किया गया।
कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंदर उन्हें दो बड़े झटके लगे। एनरिक नॉर्टजे ने दूसरे ओवर में 11 के स्कोर पर शुभमन गिल (9) और छठे ओवर में 35 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी (13) को आउट किया। पावरप्ले के बाद आठवें ओवर में कगिसो रबाडा ने 42 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक (3) को भी चलता किया।
हालाँकि नितीश राणा ने एक छोर संभाले रखा और टीम में लौटे सुनील नारेन के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 115 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने 12वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। नितीश राणा ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं सुनील नारेन ने सिर्फ 24 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक जड़ा।
सुनील नारेन ने 32 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें रबाडा ने 17वें ओवर में 157 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। नितीश राणा ने 53 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली और इयोन मॉर्गन (9 गेंद 17) के साथ मिलकर उन्होंने टीम को 190 के पार पहुंचाया। स्टोइनिस के आखिरी ओवर के आखिरी दो गेंदों पर राणा और मॉर्गन आउट हुए। आखिरी 10 ओवरों में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 119 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो विकेट लिए।
मुश्किल लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पैट कमिंस ने पहले ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (6) भी कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। यहाँ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ टीम को संभाला। दोनों ने आठवें ओवर में टीम को 50 के पार पहुंचाया और 10 ओवर के बाद स्कोर 64/2 था। आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 131 रनों की जरूरत थी।
12वें ओवर में 76 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर ऋषभ पंत 27 रन बनाकर आउट हुए और दिल्ली की टीम को तीसरा झटका लगा। इसके बाद 14वें ओवर में 95 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो गेंदों पर दो झटके दिए और शिमरोन हेटमायर (10) एवं श्रेयस अय्यर (38 गेंद 47) को पवेलियन भेजा। 15वें ओवर में दिल्ली की टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया और आखिरी 30 गेंदों में उन्हें जीत के लिए 85 रनों की जरूरत थी।
16वें ओवर में 110 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस भी 6 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। उसी ओवर में चक्रवर्ती ने अक्षर पटेल (9) को आउट करके पारी में 5 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 14 और कगिसो रबाडा ने 9 रन बनाये, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स 135 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट के अलावा पैट कमिंस ने तीन और लोकी फर्ग्युसन ने एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें - IPL 2020 Points Table (अंक तालिका)