IPL 2020 के 49वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 6 विकेट से हराया और इस वजह से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितीश राणा के 87 रनों की मदद से 20 ओवरों में 172/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। ऋतुराज गायकवाड़ (72) को लगातार दूसरे मैच में शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर और मोनू कुमार की जगह शेन वॉटसन, लुंगी एनगीडी और कर्ण शर्मा को शामिल किया गया। केकेआर की टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को शामिल किया गया।
कोलकाता नाइटराइडर्स को नितीश राणा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 48/0 था। हालाँकि आठवें ओवर में 53 के स्कोर पर कर्ण शर्मा ने शुभमन गिल (17 गेंद 26) को चलता किया और टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद नौवें ओवर में 60 के स्कोर पर सुनील नारेन भी सिर्फ 7 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने। 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 70/2 था। 13वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने 93 के स्कोर पर सीजन का पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह (11) को आउट किया।
नितीश राणा ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और केकेआर ने 14वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। नितीश राणा ने 61 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रनों की बेह्तरीन पारी खेली। उन्हें 18वें ओवर में लुंगी एनगीडी ने 137 के स्कोर पर आउट किया। दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 21 रन बनाये और टीम को 170 के पार पहुंचाया। इयोन मॉर्गन ने 15 रनों का योगदान दिया और राहुल त्रिपाठी 3 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से लुंगी एनगीडी ने दो और रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा एवं मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए शेन वॉटसन (19 गेंद 14) के साथ 50 रन जोड़े लेकिन आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने वॉटसन को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अम्बाती रायडू के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की तेज साझेदारी निभाई और टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया। इस दौरान ऋतुराज ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
हालाँकि 14वें ओवर में 118 के स्कोर पर अम्बाती रायडू (20 गेंद 38) और 15वें ओवर में 121 के स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी (1) के आउट होने से केकेआर ने जबरदस्त वापसी की। आखिरी पांच ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 52 रनों की जरूरत थी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 140 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा।
यहाँ से रविंद्र जडेजा ने 11 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी। जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाये और सैम करन (14 गेंद 13) के साथ मिलकर केकेआर को निराश कर दिया। केकेआर की तरफ से पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
केकेआर के लिए अब सिर्फ एक मैच बचा है और उनका प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। केकेआर की टीम अब 14 अंकों तक पहुंच सकती है और इसलिए नेट रन रेट को देखते हुए टॉप चार में उनका जगह बनाना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें - IPL 2020 Points Table (अंक तालिका)