4. महमुदुल्लाह
बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडर महमुदुल्लाह भी आईपीएल 2020 की नीलामी में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे। उन्होंने 200 से अधिक T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 119.25 के स्ट्राइक रेट से 3,703 रन बनाये हैं और अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 21.9 की स्ट्राइक रेट से 100 विकेट लिए हैं। अगर उन्हें इस साल किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह मौका मिले तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
3. कार्लोस ब्रैथवेट
आईपीएल 2019 की नीलामी में, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, 2020 की नीलामी में वह 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे। ब्रेथवेट ने हाल ही में सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार 101 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में किसी खिलाड़ी के टूर्नामेंट से बाहर होने पर मौका मिल सकता है