#2 पार्थिव पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
पार्थिव पटेल का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा बेहतर नहीं रहा है। 17 साल और 153 दिन की उम्र में 2002 में अपना पदार्पण करते हुए पटेल ने भारत के लिए पहले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया । हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी के उभरने के बाद भारत की पहली पसंद कीपर के रूप में पार्थिव का नाम दोबारा नहीं शामिल हुआ।
हालांकि, विकेट कीपर ने अंत में एक सम्मानजनक अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ समाप्त किया। 34 वर्षीय पटेल अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है और वो कई मौकों पर कमेंट्री भी करते हुए नजर आ चुके हैं। ऐसे में पार्थिव पटेल का यह आईपीएल आखिरी हो सकता है।
#3 अम्बाती रायडू (चेन्नई सुपर किंग्स)
पिछला कुछ समय अम्बाती रायडू के क्रिकेट करियर में अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल के 2018 संस्करण में 16 मैचों में 149.75 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाने वाले रायडू को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में नियमित सदस्य के तौर पर खिलाया गया और उन्हें मध्यक्रम का प्रमुख बल्लेबाज बताया गया। हालाँकि विश्व कप के ठीक पहले उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया और विजय शंकर को शामिल किया गया।
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा इस साल रिटेन किये जाने के बाद रायडू एक बार फिर इस साल शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी की कोशिश करेंगे। 35 वर्षीय रायडू अगर इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो शायद वह आईपीएल के अगले सीजन में खेलते हुए ना नजर आएं।