#4 हरभजन सिंह (चेन्नई सुपर किंग्स)
आइपीएल में हरभजन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की तरफ से की। 2008 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले और इस प्रक्रिया में तीन आईपीएल ट्रॉफी जीती। 2018 से हरभजन ने फिर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेलना शुरू किया।
उन्होंने चेन्नई के लिए अपने पहले सीजन में औसत दर्जे का प्रदर्शन किया था, जो 13 मैचों से 38.57 की औसत से सिर्फ 7 विकेट ही निकाल सकें । सीएसके के साथ उनका दूसरा सीजन बेहतर रहा, 19.50 की औसत से 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए। 40 वर्षीय हरभजन इस सीजन के बाद अपने करियर पर विराम लगा सकते हैं।
#5 शेन वॉटसन (चेन्नई सुपर किंग्स)
शेन वॉटसन निःसंदेह टी20 क्रिकेट के सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। हाल के वर्षों में वॉटसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अहम भूमिका निभाते हुए आईपीएल में अपने पिछले दो साल में 32 मैचों से 953 रन बनाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दीया ।
उन्होंने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फ़ाइनल में शानदार शतक लगाकर चेन्नई को आईपीएल का ख़िताब जितवाया। वॉटसन ने घरेलू क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है और 39 वर्षीय खिलाड़ी को फिटनेस की समस्याओं से भी गुजरना पड़ा है। ऐसे में इस साल वॉटसन आखिरी बार इस लीग में खेलते हुए दिख सकते हैं।