इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का मौका देता है। केवल भारतीय खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल की मदद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आ चुके हैं।
आईपीएल 2020 काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि कुछ महीनों बाद टी20 विश्व कप आयोजित किया जाएगा। सभी देशों के चयनकर्ता खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें बड़ी प्रतियोगिता के लिए चुना भी जा सकता है। इसी वजह से भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2020, 4 टीमें जिनके पास सुपर ओवर के लिए श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं
इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। हम बात करने वाले हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप में अपनी जगह बना सकते हैं।
#1 क्रिस लिन
क्रिस लिन को आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ में खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी क्रिस लिन ने अब तक 41 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 140.6 के स्ट्राइक रेट के साथ 1280 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेली हैं।
लिन ने पिछले कुछ सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को तेज शुरुआत दिलाई है। 29 वर्षीय लिन अब वानखेड़े की पिच पर खेलेंगे जो उनकी बल्लेबाजी के हिसाब से बेहतरीन साबित हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के पास अभी डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच के रूप में बेहतरीन सलामी जोड़ी मौजूद है, लेकिन लिन बैक-अप बल्लेबाज के रूप में टी20 टीम में अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बनाने के लिए आईपीएल के इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
#2 श्रेयस गोपाल
श्रेयस गोपाल ने 31 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38 विकेट झटके हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सत्र में सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए थे। भारतीय चयनकर्ताओं को एक ऐसे स्पिनर की तलाश है जो अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी कर सके।
उन्होंने वाशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। यदि श्रेयस गोपाल आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।
#3 टॉम बैंटन
टॉम बैंटन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में 13 मुकाबलों में 549 रन बनाए थे । उन्होंने उस प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे। यदि वह अपने प्रदर्शन को आईपीएल में भी जारी रखते है तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह मिल सकती हैं।
बैंटन ने पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए, उन्होंने 3 मुकाबलों में 54 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
#4 क्रिस ग्रीन
क्रिस ग्रीन ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजी भी करते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की नीलामी के दौरान उन्हें 20 लाख में खरीदा है। वह कोलकाता के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में एडम जेम्पा के अलावा दूसरा स्पिन विकल्प नहीं है। ऐसे में अगर क्रिस ग्रीन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बना सकते हैं।
#5 शुभमन गिल
पंजाब के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल पिछले 2 सालों से कोलकाता के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। इस सत्र में कोलकाता उन्हें सुनील नारेन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दे सकता है। टी20 विश्व कप के लिए भारत के पास के एल राहुल, शिखर धवन और रोहित शर्मा के रूप में बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।
शिखर धवन लगातार चोट के कारण टीम से बाहर रहे हैं, ऐसे में भारतीय टीम को एक बैक-अप सलामी बल्लेबाज की जरूरत हो सकती है। गिल यदि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।