4. रोहित शर्मा
आईपीएल के शुरुआती सत्रों में डेक्कन चार्जर्स (अब सनराइजर्स हैदराबाद) की तरफ से खेलने वाले रोहित शर्मा जब से मुम्बई में शामिल हुए तब से मुंबई इंडियंस की किस्मत बदल सी गयी है। टीम ने अपने चारों खिताब उनकी ही कप्तानी में जीते हैं। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए आईपीएल की सबसे टीम मुंबई इंडियंस अपने कप्तान को शायद ही कभी रिलीज करे।
3. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगर किसी पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया है तो वो भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली की कप्तानी में भले ही टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी तक को रिलीज करने वाली इस फ्रेंचाइजी ने पिछले 12 साल से कोहली को टीम में बनाये रखा है। आरसीबी कोहली के बगैर अधूरी सी होगी, ऐसे में कोहली का हमेशा के लिए टीम में बना रहना तय है।