IPL 2020 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दुबई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 9 विकेट से बुरी तरह हराया और अंक तालिका में 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 110/9 का साधारण स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ईशान किशन (72*) को शानदार के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और हार्दिक पांड्या एवं जेम्स पैटिंसन की जगह जयंत यादव और नाथन कूल्टर नाइल को शामिल किया गया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे और अक्षर पटेल की जगह पृथ्वी शॉ, हर्षल पटेल और प्रवीण दुबे को शामिल किया गया।
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही और शिखर धवन खाता खोले बिना पहले ही ओवर में 1 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में पृथ्वी शॉ भी 15 के स्कोर पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। यह दोनों विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने टीम को संभाला और 10 ओवर तक और कोई झटका नहीं लगने दिया।
11वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में राहुल चाहर ने 50 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर (29 गेंद 25) को आउट करके दिल्ली को बड़ा झटका दिया। इसके बाद 12वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 57 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस (2) और 62 के स्कोर पर ऋषभ पंत (24 गेंद 21) को आउट करके दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया।
14वें ओवर में 73 के स्कोर पर बुमराह ने हर्षल पटेल (5) को भी आउट किया और टीम को छठी सफलता दिलाई। 16वें ओवर में 78 के स्कोर पर कूल्टर नाइल ने शिमरोन हेटमायर (11) को भी आउट कर दिया। रविचंद्रन अश्विन () ने 12 रन बनाये, लेकिन 19वें ओवर में 96 के स्कोर पर बोल्ट ने उन्हें भी चलता किया। कगिसो रबाडा (7 गेंद 12) ने प्रवीन दुबे (13 गेंद 7) के साथ मिलकर टीम को 19वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और 20 ओवर में स्कोर 110 तक पहुंचा। जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने भी 21 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा राहुल चाहर और नाथन कूल्टर नाइल ने एक-एक विकेट लिया।
मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन ने 47 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली और टीम को 34 गेंद शेष रहते जबरदस्त जीत दिला दी। क्विंटन डी कॉक (28 गेंद 26) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े और दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (12*) के साथ 43 रन जोड़कर दिल्ली को निराश किया। दिल्ली की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ही सिर्फ एक विकेट ले सके।
दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार चौथी हार है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें - IPL 2020 Points Table (अंक तालिका)