IPL 2020 - चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ की संभावनाओं को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी 

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में भी उन्हें हार मिली और उनकी इस हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक चेन्नई एक्सप्रेस अब मालगाड़ी की तरह बन गई है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले का एनालिसिस किया। उन्होंने कहा कि चेन्नई एक्सप्रेस अब मालगाड़ी बन चुकी है। उन्होंने काफी धीमी शुरुआत की और इस सीजन की 7वीं हार उन्हें झेलनी पड़ी। ये एक बहुत ही बड़ा चिंता का विषय है क्योंकि धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगभग ये सीजन समाप्त हो चुका है।

चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में जाना मुश्किल - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर सीएसके अपने बचे हुए पाचों मैच जीत भी लेती है तब भी उनके प्वॉइंट्स टेबल में 14 ही अंक होंगे। पहले ऐसा लगता था कि 14 प्वॉइंट के साथ प्लेऑफ में जाया जा सकता है लेकिन अब ये काफी मुश्किल है। केकेआर की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ऐसा लगता नहीं कि टॉप 3 टीमों की बराबरी करना संभव होगा। इसलिए सीएसके का क्वालीफाई करना मुश्किल है।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी अपनी टीम की हार को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी थी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि टीम का माहौल इस वक्त काफी नीचे है। कुछ मैचों में हमने कड़ा मुकाबला किया लेकिन इस मैच में हम बिल्कुल भी मुकाबले में नहीं दिखे। हमें पता था कि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ये मैच जीतना कितना जरुरी था और इस मुकाबले से एक भी पॉजिटिव निकलकर सामने नहीं आया।

उन्होंने कहा कि अगर हमारे पिछले 3 आईपीएल सीजन को उठाकर देखा जाए तो इसी टीम के साथ हमने 2018 का आईपीएल खिताब जीता। 2019 में आखिरी गेंद पर आकर हम टूर्नामेंट हार गए और हमें लगता था कि इतने उम्र के खिलाड़ियों के साथ तीसरे साल में दिक्कतें आएंगी। इसके अलावा दुबई में आईपीएल होने की वजह से हमारे लिए चुनौतियां ज्यादा बढ़ गईं।

ये भी पढ़ें: IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अब तक के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी

Quick Links

Edited by Nitesh