IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अब तक के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई थी। पहला आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम नीचे से दूसरे स्थान पर रही। हालांकि दूसरे सीजन में टीम ने जबरदस्त वापसी की और फाइनल तक का सफर तय किया। इसके बाद के सीजन में टीम का प्रदर्शन फिर गिर गया। हालांकि 2011 के सीजन में टीम एक बार फिर से फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।

ये भी पढ़ें: क्या चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब भी है प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका ?

आईपीएल के शुरुआत से लेकर अब तक आरसीबी की तरफ से स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों ने खेला है। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी में आरसीबी ने खूब पैसा भी खर्च किया। आरसीबी की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। यकीन नहीं होता है तो जरा इन खिलाड़ियों की लिस्ट देख लीजिए जो कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्हें आरसीबी ने खरीदा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अब तक के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी

3. दिनेश कार्तिक-2015 – 10.50 करोड़

Royal-Challengers-Bangalore-RCB-wicketkeeper-Dinesh-Karthik-in-action

2014 का आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए काफी निराशाजनक रहा। टीम उस सीजन 7वें स्थान पर रही। पूरे सीजन में आरसीबी मात्र 5 मैच ही जीत पाई। यही वजह रही कि 2015 के सीजन के लिए उन्होंने टीम को फिर से खड़ा करने की कोशिश की। इस कड़ी में सबसे पहले आरसीबी की टीम ने एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश की और उनकी ये तलाश खत्म हुई तमिलनाडु के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक पर जाकर।

आरसीबी की टीम ने 10.50 करोड़ की भारी-भरकम बोली लगाकर कार्तिक को खरीद लिया। उस सीजन में आरसीबी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसमें कार्तिक का कोई ज्यादा योगदान नहीं था। पूरे टूर्नामेंट में वो मात्र 141 रन ही बना सके। 8 आईपीएल में आरसीबी कार्तिक की 5वीं टीम थी। वो कार्तिक का आरसीबी के लिए पहला और आखिरी सीजन था। 2016 में दिनेश कार्तिक को नई टीम गुजरात लायंस ने अपनी टीम में शामिल किया।

ये भी पढ़ें: अंडर-19 के 5 कप्तान जिन्होंने सीनियर टीम की भी कप्तानी की

2.टाइमल मिल्स -12 करोड़

टाइमल मिल्स
टाइमल मिल्स

2017 के आईपीएल सीजन की नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के लिए आरसीबी ने 12 करोड़ की बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। हालांकि टाइमल मिल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वो 5 मैचों में केवल 5 ही विकेट चटका पाए जबकि उनकी इकॉनमी रेट भी 8.58 की रही। आरसीबी को उनके 12 करोड़ काफी महंगे पड़े।

1.युवराज सिंह-2014 – 14 करोड़

युवराज सिंह
युवराज सिंह

2014 में आरसीबी की टीम ने 14 करोड़ की भारी-भरकम रकम अदा कर युवराज सिंह को टीम में शामिल किया। युवराज के टीम में आने के बाद टीम काफी संतुलित हो गई। ऊपरी क्रम में एक तरफ क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज थे तो वहीं मध्यक्रम में युवराज के आने से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हो गई।

क्रिकेट फैंस एक साथ एक टीम में इतने दिग्गज बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते देखने के लिए बेताब थे। सभी को उम्मीद थी कि सितारों से सजी ये टीम धमाकेदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन आरसीबी का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा। 2008 के बाद से आरसीबी का ये दूसरा सबसे ज्यादा निराशानजक प्रदर्शन था। हालांकि युवराज सिंह टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने 376 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट भी झटके।

अगले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने $2.67 मिलियन की रकम के साथ युवराज को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications