IPL 2020 - राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी भी अपने सही प्लेइंग इलेवन की तलाश कर रही है - आकाश चोपड़ा

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की लगातार हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की टीम हर मैच में काफी ज्यादा बदलाव करती है और वो अभी तक अपनी सही प्लेइंग इलेवन का भी चयन नहीं कर पाए हैं।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले का एनालिसिस किया। उनके मुताबिक राजस्थान रॉ की टीम लगातार हार की वजह से ज्यादा बदलाव कर रही है।

उन्होंने कहा "राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और अपनी टीम में कुछ बदलाव किए। उन्होंने टॉम करन की जगह एंड्रु टाई को खिलाया और अंकित राजपूत की जगह वरुण एरोन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी भी अपनी टीम में बदलाव कर रही है और अपने आइडियल इलेवन की तलाश कर रहे हैं। जब आप जीत नहीं रहे हों तब टीम में बदलाव करने लगते हैं, मैं समझ सकता हूं। बेन स्टोक्स भी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे।"

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अपनी टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि हम पूरे 40 ओवरों तक अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। जब दबाव आता है तब टीम बिखर जाती है और इस तरह से आप मैच नहीं जीत सकते हैं। गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया लेकिन मुझे नहीं लगता कि विकेट इतना ज्यादा अच्छा था। हमने 10-15 रन अतिरिक्त दे दिए। हालांकि हमें पॉजिटिव रहना होगा और चीजों को बदलना होगा। इस समय चीजें हमारे पक्ष में नहीं जा रही हैं।

राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने शारजाह में राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 138 रन ही बना सकी। बेन स्टोक्स अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़ सकते हैं। उनके आने के बाद टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत हो जाएगा। उनकी कमी साफतौर पर अभी तक राजस्थान रॉयल्स को खल रही है।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने पर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं

Quick Links

Edited by Nitesh