आईपीएल 2020 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। 19 सितंबर को पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना पिछले सीजन की रनर-अप रही चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने ये भी कहा कि इस सीजन हार्दिक पांड्या मुंबई के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।
अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उनके मुताबिक 4 बार की चैंपियन को इसी टीम के साथ मैदान में उतरना चाहिए।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और कप्तान रोहित शर्मा का चयन किया। उनके मुताबिक इस सीजन रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि इससे वो काफी सारे रन बना सकते हैं।
नंबर 3 पर मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने सूर्यकुमार यादव को चुना जो निचले क्रम में ज्यादातर बैटिंग करते हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर खेलना चाहिए। इसके अलावा नंबर 4 पर उन्होंने बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन और नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या को रखा। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं।
ये भी पढ़ें: "अगर आंद्रे रसेल आईपीएल में तीसरे नंबर पर बैटिंग करें तो वो दोहरा शतक भी बना सकते हैं"
इसके अलावा नंबर 6 पर उन्होंने एक और दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड का चयन किया जो सीपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं 7वें नंबर पर भी आकाश चोपड़ा ने एक ऑलराउंडर का चयन किया और क्रुणाल पांड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की अगर बात करें तो आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट और राहुर चहर का चयन किया। आइए जानते हैं उनकी पूरी प्लेइंग इलेवन किस प्रकार है।
आकाश चोपड़ा की आइडियल मुंबई इंडियंस इलेवन
क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट।
ये भी पढ़ें: करुण नायर ने भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर दिया बयान