पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दोनों ही टीमों के हार - जीत के बीच पियूष चावला और अंबाती रायडू ने काफी फर्क पैदा किया।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले का रिव्यू किया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि अंबाती रायडू चेन्नई की जीत के हीरो रहे। उन्होंने कहा कि एक मैच विनर होने के लिए किसी भी प्लेयर को थ्रीडी होने की जरुरत नहीं है। आकाश चोपड़ा ने कहा,
अंबाती रायडू दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर थे। जिस तरह से उन्होंने शुरुआत में बैटिंग की वो काफी पॉजिटिव माइंडसेट था। ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिन्सन ने पहले 5 ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर दबाव बना रखा था लेकिन अंबाती रायडू ने आकर पूरे मैच का पासा ही पलट दिया।
ये भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा डक है
चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन गेंदबाजी ज्यादा बेहतर थी - आकाश चोपड़ा
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन गेंदबाजी मुंबई इंडियंस से ज्यादा बेहतर थी। जिस तरह की क्वालिटी पियूष चावला के पास है वैसी क्वालिटी राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या के पास नहीं है। उन्होंने कहा,
दोनों टीमों के बीच स्पिन डिपार्टमेंट ने भी काफी फर्क पैदा किया। हम लोग पहले से ही कह रहे थे कि मुंबई इंडियंस का स्पिन अटैक इस बार कमजोर है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर जबरदस्त हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 162 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 20वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। एम एस धोनी ने लंबे समय बाद मैदान में वापसी की और अपनी टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में शिखर धवन बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड