आईपीएल 2020 - इस साल आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग कर सकते हैं एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स इस आईपीएल सीजन एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस सीजन एबी डीविलियर्स आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग कर सकते हैं। इसका खुलासा खुद टीम के कोच साइमन कैटिच ने किया है। उन्होंने कहा है कि डीविलियर्स की कीपिंग को लेकर टीम मीटिंग में चर्चा की जाएगी।

साइमन कैटिच ने कहा कि इस आईपीएल सीजन एबी डीविलियर्स को अहम भूमिका निभानी होगी। वो साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं, ऐसे में इस बार उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

निश्चित तौर पर हमारी टीम की सरंचना को लेकर काफी चर्चा हुई। एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका निभा चुके हैं और उनके नाम पर चर्चा की जाएगी। इन परिस्थितियों में टीम का बैलेंस क्या होना चाहिए, इस हिसाब से ही सबको रोल निर्धारित किए जाएंगे। जिस तरह से उन्होंने आरसीबी और साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए इस सीजन उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।

थ्रीटीसी टूर्नामेंट में खेलने की वजह से एबी डीविलियर्स की फॉर्म अच्छी होगी

साइमन कैटिच ने आगे कहा कि एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका में थ्रीटीसी टूर्नामेंट खेलकर आ रहे हैं। इसकी वजह से वो अच्छे लय में होंगे और उसका फायदा टीम को हो सकता है।

हम सबको पता है कि वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। थ्रीटीसी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उस टूर्नामेंट में खेलने की वजह से उनका आत्मविश्वास काफी अच्छा होगा। जिस तरह से वो आरसीबी से प्यार करते हैं और टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं उसे देखते हुए विकेटकीपिंग का जिम्मा उनको काफी पसंद आ सकता है। देखते हैं कि विकेटों के पीछे और बल्ले से वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। सभी टीमें आईपीएल के लिए दुबई पहुंच चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी इस सीजन अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी। उनके पास इस बार सुनहरा मौका है। एबी डीविलियर्स अपनी टीम को इस सीजन जरुर आईपीएल चैंपियन बनाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम का ऐलान

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता