IPL 2020 - अजीत अगरकर ने चुनी प्लेऑफ्स की टॉप 4  टीम, एक नाम चौंकाने वाला

Rahul
Photo - IPL
Photo - IPL

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का मानना है कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) में दो टीमें सबसे मजबूत नजर आ रही हैं। अजीत अगरकर ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नाम सबसे ऊपर लेते हुए कहा कि यह दोनों टीमें इस समय टॉप पर चल रही और सबसे मजबूत टीमों में से हैं। अजीत अगरकर ने अपनी निजी राय देते हुए आईपीएल प्लेऑफ्स में क्वालीफाई करने वाली 4 टीमों के नाम भी बताये।

दिग्गज गेंदबाज अजीत अगरकर ने एक लाइव शो के दौरान कहा कि मेरे हिसाब से मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स व कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ये तीन टीम इस सीजन के प्लेऑफ्स में जरुर पहुंचेंगी। इनके अलावा चौथी टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नाम अजीत अगरकर ने नहीं लिया। अजीत अगरकर ने आगे कहा कि प्रदर्शन के हिसाब से मुंबई और दिल्ली इस समय आगे चल रही है और व्यक्तिगत तौर पर मैं चाहता हूँ की कोलकाता प्लेऑफ्स में जाए। शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स को मैं टॉप 4 में देख रहा था लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन के बाद उनका जाना मुश्किल है। इसलिए रॉयल्स या सनराइजर्स में से कोई एक चौथी टीम के रूप में प्लेऑफ्स खेलेगी।

अजीत अगरकर के अलावा ग्रेम स्वान (Graeme Swann) ने भी अपनी टॉप 4 टीम बताई, जो प्लेऑफ्स में पहुँच सकती है। ग्रेम स्वान का कहना है कि दिल्ली और मुंबई के अलावा सनराइजर्स पक्का प्लेऑफ्स में जगह बनाएगी। जॉनी बेयरस्टो का बेहतरीन फॉर्म हैदराबाद के काम आएगा। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स को मै चौथी टीम के रूप में रखूँगा। बेन स्टोक्स के आने के बाद रॉयल्स की टीम काफी मजबूत हो गई है। इसलिए वह प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

Quick Links