आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले खेला जाने वाला ऑल स्टार गेम अब पोस्टपोन हो गया है। ये मैच अब सीजन के समाप्त होने के बाद खेला जाएगा। पहले ऑल स्टार गेम का आयोजन आईपीएल की शुरुआत (29 मार्च) से 3 दिन पहले होना था, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।
क्रिकबज्ज में छपी खबर के मुताबिक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा कि इस मैच को पोस्टपोन कर दिया गया है और ये अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद होगा। इस मैच को रद्द किए जाने की खबरें सही नहीं हैं, इसका आयोजन होगा लेकिन सीजन खत्म होने के बाद। उन्होंने कहा कि हम देखना चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं। उसके बाद ही सबके प्रदर्शन को देखते हुए ऑल स्टार टीम का चयन होगा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के 13वें सीजन के शेड्यूल का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा पहला मुकाबला
हालांकि मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक सभी फ्रेंचाइजी नहीं चाहती थीं कि उनके खिलाड़ी सीजन की शुरुआत से पहले इस तरह का कोई मैच खेलें। फ्रेंचाइजियों को डर था कि उनके अहम खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल ना हो जाएं, इससे वो पूरे सीजन के लिए बाहर भी हो सकते हैं। वहीं ऑल स्टार गेम कराने का फैसला 28 जनवरी को आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में लिया गया था, लेकिन सभी 8 फ्रेंचाइजियों से कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया था।
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी और पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 24 मई को होगा। इस बार शनिवार को डबल हेडर मैच नहीं खेले जाएंगे, केवल रविवार को ही डबल हेडर मुकाबले होंगे। इसी वजह से आईपीएल का शेड्यूल थोड़ा लंबा हो गया है।