2. कोलकाता नाइटराइडर्स - ब्रेंडन मैकलम
आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में शतक बनाने वाले ब्रेंडन मैकलम को कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस बार अपना हेड कोच नियुक्त किया है। कोलकाता की टीम पिछले सीजन में लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसी वजह से कोलकाता की फ्रेंचाइजी को इस बार मैकलम से काफी उम्मीदें हैं।
3. किंग्स इलेवन पंजाब - अनिल कुंबले
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 के हेड कोच का पद सौंपा है। आपको बता दें, कुंबले इससे पहले भारतीय टीम के भी कोच रह चुके हैं। इसलिए उनके पास कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है। वहीं दूसरी ओर वो 2013-15 के बीच मुंबई इंडियंस के मेंटर भी रह चुके हैं।
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - साइमन कैटिच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के इतिहास में अभी तक एक भी ख़िताब नहीं जीत पाई है। विराट कोहली, एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टीम में होने के बावजूद टीम पिछले सीजन में 8वें स्थान पर रही थी। ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ को इस सीजन के लिए बदल दिया है। इस बार बैंगलोर की टीम का मुख्य कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साइमन कैटिच को बनाया गया है।