5. मुंबई इंडियंस - महेला जयवर्धने
मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। मुंबई ने 4 बार आईपीएल का ख़िताब अपने किया है। मुंबई की सफलता का मुख्य कारण इनका बेहतीन कोचिंग स्टाफ, जो हर साल जरूरत के मुताबिक बदला जाता है, और दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को टीम के मार्गदर्शन के लिए चुना जाता है। 2017 में पोंटिंग को मुख्य कोच के पद से हटाने के बाद मुंबई ने पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने को मुख्य कोच नियुक्त किया।
पिछले सीजन में जब मुंबई की टीम विजेता बनी तब भी टीम के मुख्य कोच जयवर्धने थे। आईपीएल 2020 के लिए जयवर्दने एक बार फिर टीम से में अपनी मुख्य कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
6. सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेवर बेलिस
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इस सीजन के लिए टॉम मूडी को हटाकर ट्रेवर बेलिस को अपना मुख्य कोच चुना है। आपको बता दें, इंग्लैंड ने पिछले साल वर्ल्ड कप 2019 का ख़िताब जीता था, और उस समय इंग्लैंड टीम के कोच बेलिस ही थे। शायद इसी वजह से हैदराबाद ने इनको मुख्य कोच के रूप में चुना है। वहीं मूडी की करीब पिछले 7 सालों से हैदराबाद के हेड कोच थे। 2016 में हैदराबाद ने इन्हीं की कोचिंग में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।