7. चेन्नई सुपर किंग्स - स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। आईपीएल के पहले दो सीजन वो टीम में बतौर खिलाड़ी खेले थे जिसके बाद उनको टीम का मुख्य कोच बना दिया गया। चेन्नई आईपीएल के हर सीजन में हर साल बेहतरीन प्रदर्शन करती है। जिसका श्रेय फ्लेमिंग को भी जाता है।
फ्लेमिंग और धोनी की आपस में अच्छी साझेदारी है और दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं। यही वजह है कि जब चेन्नई दो सालों के बैन के बाद आईपीएल में वापिस आई थी तब टीम का कोच फ्लेमिंग को ही बनाया गया। इस सीजन में भी फ्लेमिंग टीम के मुख्य कोच होंगे।
8. दिल्ली कैपिटल्स - रिकी पोंटिंग
आईपीएल के 12वें सीजन में दिल्ली ने श्रेयस अय्यर जैसे युवा कप्तान की कप्तानी में 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल की थी, जिसका एक बड़ा श्रेय टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को भी जाता है। पिछले सीजन के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ने एक बार फिर पोंटिंग को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है, लेकिन इस बार इनको सौरव गांगुली का साथ नहीं मिलेगा।