आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले दिल्ली की टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
अमित मिश्रा को केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में चोट लग गई थी और वो सिर्फ 2 ही ओवर गेंदबाजी कर पाए थे। उन्होंने 2 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे। हालांकि मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे और आज के मुकाबले में उनके खेलने की संभावना कम ही है। अमित मिश्रा की जगह दूसरे स्पिन गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स के पास कई बेहतरीन स्पिनर हैं। रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल और संदीप लामिचाने जैसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज टीम के पास हैं। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन भी चोटिल हो गए थे, हालांकि उनकी चोट ज्यादा गहरी नहीं थी और उन्होंने जल्द वापसी कर ली और अब वो टीम का हिस्सा हैं। अब देखना ये है कि अगर अमित मिश्रा बाहर होते हैं तो उनकी जगह किस गेंदबाज को शामिल किया जाता है। वहीं देखने वाली बात होगी कि संदीप लामिचाने को मौका मिलता है या नहीं।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद एम एस धोनी ने की शेन वॉटसन की तारीफ
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में होगा मुकाबला
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक 4 में से 3-3 मुकाबला इस सीजन जीत चुकी हैं और इस मुकाबले में वो अपनी चौथी जीत दर्ज करना चाहेंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एकमात्र मुकाबले में अभी तक हार मिली है, उसके बाद से उन्होंने लगातार जीत हासिल की। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो इस मुकाबले को जरुर जीतें।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टॉप 3 टीमें