आईपीएल 2020: 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो इस सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं

जयदेव उनादकट और युसूफ पठान
जयदेव उनादकट और युसूफ पठान

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी क्रिकेट प्रतियोगिता है, जिसके जरिए हर साल देश समेत दुनिया की दिग्गज क्रिकेट टीमों को कई नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं और जिनके ऊपर करोड़ों की बोली लगाकर आईपीएल फ्रेंचाइजी भी टूर्नामेंट का चैंपियन बनने के बारे में सोचती हैं।

दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के 12 सीजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं और 13वें सीजन के लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इस बार के आईपीएल के लिए नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को संपन्न होगी, जबकि ट्रेडिंग विंडो 14 नवंबर तक खुली रहेंगी।

इस बार की नीलामी इसलिए भी खास होने वाली है, क्योंकि प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास पिछले साल का अतिरिक्त बजट भी शेष है। वहीं इस बार के आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रहेंगे। जबकि पिछले सीजन में विश्वकप 2019 में शामिल होने के कारण कुछ खिलाड़ियों को बीच सीजन में ही वापस लौटना पड़ा था। ऐसे में कुछ भारतीय खिलाड़ियों को निराशा हाथ लग सकती है और वह सीजन में अनसोल्ड रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 मशहूर खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स अगले सीजन से पहले कर सकती है टीम से बाहर

आज हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं:

#5 बरिंदर सरन

बरिंदर सरन
बरिंदर सरन

बरिंदर सरन ने 2015 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू किया था। उस दौरान वह अपनी गेंदबाजी की गति को लेकर सुर्खियों में आए थे। वहीं साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर भरोसा जताया। उन्होंने उस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 8.36 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लिए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले सरन ने अपने प्रदर्शन की बदौलत राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने का मौका भी प्राप्त किया लेकिन जल्द ही वह बाहर भी हो गए। इसके बाद सरन ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से भी खेला और पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन वह असफल रहे थे। ऐसे में अब यह संभावना लगाई जा रही है कि लगातार गिरते प्रदर्शन की वजह से इस सीजन की नीलामी में बरिंदर सरन अनसोल्ड रह सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4 दीपक हूडा

दीपक हूडा
दीपक हूडा

दीपक हूडा ने भी साल 2015 में ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था। उस सीजन में उन्होंने 14 मैच खेलकर 158.94 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे। इसके बाद वह साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। इसके बाद से हूडा ने पिछले तीन सीजन में 30 मैच खेले और उसमें बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मात्र 229 रन ही बनाए हैं। ऐसे में इस बार की नीलामी में इस खिलाड़ी के भी अनसोल्ड रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।

#3 पवन नेगी

पवन नेगी
पवन नेगी

साल 2012 में दिल्ली की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने वाले पवन नेगी ने अभी तक कुल 50 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने गेंद से लो शानदार प्रदर्शन किया ही है, साथ ही जरूरत पर बल्ले से बड़े हिट लगाने का काम भी किया है। 2015 के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले नेगी ने 6 विकेट लेने के साथ 158.90 की स्ट्राइक रेट से 116 रन भी बनाए थे।

यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनके ऊपर होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर

इसके बाद नेगी पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भरोसा जताया और वह 2017 में इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि पिछले दो सीजन से उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। ऐसे में आईपीएल 2020 की नीलामी में यह खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकता है।

#2 युसूफ पठान

यूसुफ पठान
यूसुफ पठान

साल 2010 के आईपीएल में 37 गेंद में 100 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले युसूफ पठान आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। यही नहीं साल 2008 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से फाइनल मैच में उनकी मैच विनिंग पारी ने ही टीम को चैंपियन बनाया था। उन्होंने बल्ले से जहां 58 रन बनाए थे, तो वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 22 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भी उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने के बाद उनका प्रदर्शन लगातार घटता चला गया। उनके इस लगातार गिरते प्रदर्शन को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार की नीलामी में यह भारतीय खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकता है।

#1 जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट ने आईपीएल के 12 साल के इतिहास में 6 अगल-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से आईपीएल खेला है। कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरुआत करने वाले उनादकट ने इसके बाद मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ भी खेला, लेकिन उनका सबसे यादगार सीजन 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के साथ था। उस सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 7.06 की इकॉनमी रेट के साथ 24 विकेट लिए थे।

इस प्रदर्शन के कारण वह अगले सीजन की नीलामी में 11.5 करोड़ रुपए के साथ काफी महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे। हालांकि 2019 के सीजन में उनादकट ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में मात्र 10 विकेट ही लिए। उनादकट के लगातार गिरते प्रदर्शन को देख यह कहा जा सकता है कि 2020 की नीलामी में यह खिलाड़ी भी अनसोल्ड रह सकता है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now