#ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, क्रिस मॉरिस और सैम करन
मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन पिछले सीजन में कुछ खास नहीं था। स्टोइनिस को आरसीबी की टीम में कई मैचों में खेलने का मौका मिला। स्टोइनिस ने 10 मैच खेले और 211 रन बनाए लेकिन गेंदबाजी में केवल 2 विकेट ही हासिल कर सके। उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बैंगलोर ने उन्हें रिलीज कर कर दिया है।
क्रिस मॉरिस दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन पिछले सीजन उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया और जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा और वो उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी कारण दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सैम करन को नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वो 9 मैचों में 95 रन ही बना सके, वहीं गेंदबाजी में 10 विकेट चटकाए। रकम ज्यादा होने की वजह से पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।