किंग्स इलेवन पंजाब के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल जल्द ही यूएई में टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। क्रिस गेल का दो बार कोरोना टेस्ट हुआ और दोनों ही बार रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में गेल अब जल्द ही किंग्स इलेवन पंजाब टीम के साथ होंगे।
इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि क्रिस गेल ने दिग्गज धावक उसैन बोल्ट की बर्थडे पार्टी अटैंड की थी। बाद में उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसलिए क्रिस गेल के आईपीएल के लिए समय पर पहुंचने को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे।
उसैन बोल्ट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्रिस गेल ने खुद को जमैका में आइसोलेट कर लिया था। इसके बाद उनका दो बार कोरोना टेस्ट हुआ और दोनों ही बार रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये किंग्स इलेवन पंजाब टीम के साथ आईपीएल फैंस के लिए भी काफी अच्छी खबर है। क्रिस गेल को हर कोई खेलते देखना चाहता है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 के अफिशियल शेड्यूल में देरी का कारण सामने आया
यूएई रवाना होने से पहले क्रिस गेल ने अपनी टेस्टिंग का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। यूएई पहुंचने के बाद एक बार फिर से एयरपोर्ट पर गेल का कोरोना टेस्ट होगा। इसके बाद वो 6 दिन के लिए क्वांरटीन रहेंगे। इस दौरान पहले, तीसरे और पांचवे दिन भी उनका कोरोना टेस्ट लिया जाएगा। जिन-जिन प्लेयर्स की रिपोर्ट निगेटिव आएगी केवल उन्हीं को बायो-सिक्योर बबल में ट्रेनिंग करने की इजाजत मिलेगी।
क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का अहम हिस्सा हैं
आपको बता दें कि आईपीएल के लिए सभी टीमें दुबई पहुंच चुकी हैं और इस वक्त आइसोलेशन में हैं। आइसोलेशन खत्म होने के बाद बायो सिक्योर बबल में टीमें अपनी ट्रेनिंग शुरु कर देंगी। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी दुबई में है। उनकी टीम जरुर चाह रही होगी कि क्रिस गेल जल्द से जल्द टीम के साथ जुड़ें। गेल किंग्स इलेवन पंजाब के बेहद अहम खिलाड़ी हैं और मैनेजमेंट चाहेगी कि वो पूरा सीजन खेलें। आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए गेल का शानदार प्रदर्शन करना जरुरी है।
ये भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट चटकाने को लेकर दी प्रतिक्रिया