IPL 2020 - ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू की फिटनेस को लेकर अहम अपडेट

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

चेन्नई सुपर किंग्स के दो अहम खिलाड़ी अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो चोटिल थे। ये दोनों ही खिलाड़ी सीएसके के लिए मैच विनर हैं और इनके ना होने से टीम को संघर्ष करना पड़ा। हालांकि अब इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर टीम की तरफ से एक बड़ा अपडेट आया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ के एस विश्वनाथ ने स्पोर्टस्टार के साथ बातचीत में कहा कि अंबाती रायडू अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और वो अगले मुकाबले में खेलेंगे। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान रनिंग की और बिना किसी परेशानी के नेट्स में बैटिंग भी की।

के एस विश्वनाथ ने आगे ड्वेन ब्रावो की फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी, जो अभी तक इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। अभी तक के तीनों ही मैचों में उन्हें बाहर बैठना पड़ा है। हालांकि उनकी जगह सैम करन ने एक ऑलराउंडर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने कहा कि ड्वेन ब्रावो ने नेट्स में अच्छी गेंदबाजी की है। हमें भले ही पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन अगले मुकाबले में हम वापसी जरुर करेंगे। आईपीएल में हमारी टीम ऐसा कई बार कर चुकी है और एक बार फिर हम जबरदस्त वापसी करेंगे।

पहले मुकाबले के बाद चोटिल हो गए थे अंबाती रायडू

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक आईपीएल में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले में अंबाती रायडू ने शानदार पारी खेलकर उन्हें जीत दिला दी लेकिन उसके बाद चोटिल होने की वजह से अगले दो मैचों के लिए वो बाहर हो गए और उसकी कमी साफतौर पर सीएसके को खली।

अंबाती रायडू के बाहर होने से चेन्नई सुपर किंग्स का मिडिल ऑर्डर कमजोर हो गया। टीम में सुरेश रैना पहले से ही मौजूद नहीं थे और अंबाती रायडू के बाहर होने की वजह से टीम को बड़ा झटका लगा और उन्हें 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अब उनकी वापसी से सीएसके ने राहत की सांस ली होगी।

ये भी पढ़ें: 2 ऐसे मौके जब आईपीएल में आरसीबी ने सुपर ओवर में जीत हासिल की

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता