Photo Credit - IPLआईपीएल 2020 (IPL 2020) का 49वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस आईपीएल सीजन से बाहर हो चुकी है लेकिन वो दूसरी टीमों का गणित बिगाड़ सकते हैं। अगर केकेआर की टीम ये मुकाबला हार गई तो प्लेऑफ में उनका पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा।केकेआर के 12 मैचों में 12 अंक हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए उन्हें अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात करें तो वो अपनी 5वीं जीत हासिल करना चाहेंगे। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रिलीज कर देना चाहिएCSK vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड View this post on Instagram End of an era! 💔 . . . . . . . . . #dhoni #msdhoni #ipl #cricket #viratkohli #rohitsharma #csk #mahi #india #msd #indiancricketteam #thala #indiancricket #dhonism #love #teamindia #chennaisuperkings #dhonifan #kohli #sachintendulkar #virat #icc #rcb #bcci #thaladhoni #dream #mahendrasinghdhoni #memes #hardikpandya #bhfyp A post shared by Sportskeeda Cricket (@sportskeedacricket) on Oct 26, 2020 at 3:36am PDT1.हेड हू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भारी है। अभी तक 14 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 9 मुकाबलों में केकेआर को जीत मिली है।2.यूएई में इन दोनों टीमों के बीच दूसरी बार मुकाबला खेला जाएगा और इस सीजन के पहले मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को मात दी थी।3. पिछले आईपीएल सीजन हुए मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 बार केकेआर को हराया था।4. वर्तमान खिलाड़ियों में केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 270 रन बनाए हैं।5. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ कप्तान एम एस धोनी ने सबसे ज्यादा 481 रन बनाए हैं।6.सुनील नारेन ने केकेआर के लिए सीएसके के खिलाफ मुकाबले में सबसे ज्यादा 15 विकेट चटकाए हैं।7.सीएसके की तरफ से केकेआर के खिलाफ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 14 विकेट लिए हैं।