IPL 2020, CSK vs KKR - मैच प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

Photo- IPL
Photo- IPL

आईपीएल (IPL 2020) में 29 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच अहम मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जायेगा। चेन्नई इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और धोनी के धुरंधर अब अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगे। दूसरी तरफ कोलकाता के लिए इस मैच की जीत प्लेऑफ़ के दरवाजे खोल देगी। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में नाइट राइडर्स ने 10 रनों से जीत हासिल की थी।

Ad

इस सीजन प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स बनी। धोनी की कप्तानी में चेन्नई के लिए यह सबसे बुरा साल रहा। 8 बार आईपीएल फाइनल खेलने वाली चेन्नई की टीम की हालत इस बार ख़राब रही। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में कोई भी ख़िलाड़ी जीत के लिए योगदान नहीं दे पाया। केकेआर के खिलाफ मैदान पर चेन्नई के चैंपियन ख़िलाड़ी नाक की लड़ाई लड़ते हुए नजर आयेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ़ के नजरिये से बहुत अहम होने वाला है। केकेआर अंतिम 4 की लड़ाई के लिए मैदान पर पुरे जोश के साथ उतरेगी। कोलकाता की बल्लेबाजी उनके लिए चिंता का विषय जरुर है, तो गेंदबाजी में उन्होंने अभी तक औसतन प्रदर्शन किया है। अंक तालिका में कोलकाता अभी 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर बनी हुई है।

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

Chennai Super Kings: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), एन जगदीशन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा।

Kolkata Knight Riders: राहुल त्रिपाठी, शुबमन गिल, नितीश राणा, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, ओइन मॉर्गन (कप्तान), लौकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

मौसम की जानकारी: दुबई में तापमान तकरीबन 35 डिग्री के आसपास होगा, शाम को गर्मी के साथ मैदान पर नमी भी देखने को मिल सकती है।

पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। दुबई के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

IPL 2020 CSK vs KKR (TV and Live Streaming Details)

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications