IPL 2020, CSK vs KKR - आज का मैच कौन सी टीम जीत सकती है

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

आईपीएल (IPL 2020) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ देखने को मिलेगी। यह अहम मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। इस सीजन प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स बनी। धोनी के धुरंधर अब अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगे। दूसरी तरफ कोलकाता के लिए इस मैच की जीत प्लेऑफ़ के दरवाजे खोल देगी। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में नाइट राइडर्स ने 10 रनों से जीत हासिल की थी।

किसका पलड़ा होगा भारी?

8 बार आईपीएल फाइनल खेलने वाली चेन्नई की टीम की हालत इस बार ख़राब रही। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में कोई भी ख़िलाड़ी जीत के लिए योगदान नहीं दे पाया। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ़ के नजरिये से बहुत अहम होने वाला है। केकेआर अंतिम 4 की लड़ाई के लिए मैदान पर पुरे जोश के साथ उतरेगी। अंक तालिका में कोलकाता अभी 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर बनी हुई है, तो चेन्नई का स्थान सबसे आखिरी कायम है। कोलकाता की बल्लेबाजी उनके लिए चिंता का विषय जरुर है, तो गेंदबाजी में उन्होंने अभी तक औसतन प्रदर्शन किया है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा चेन्नई के खिलाफ भारी नजर आता है।

केकेआर इस मैच को चेन्नई के खिलाफ जीत सकता है, यदि वह अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव करे। पूर्व कप्तान कार्तिक फॉर्म में नजर नहीं आये है। अगर उन्हें टॉप आर्डर की जगह फिनिशर की भूमिका दी जाए, तो वो बखुबी इस रोल को निभाएंगे। आंद्रे रसेल की वापसी से टीम को और भी ज्यादा मजबूती मिल सकती है। दूसरी तरफ चेन्नई को अपने नए व युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की जरूरत है। पिछले मुकाबले में रुतुराज ने अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन किया था।

Quick Links

Edited by Rahul